वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ( स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता) के अवसर पर राज्य संग्रहालय, लखनऊ एवं लोक कला संग्रहालय, लखनऊ द्वारा आज बुधवार 24 को विभिन्न कार्यक्रमों एवं गांधी जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संग्रहालय भवन एवं परिसर में विशेष सफाई अभियान, दैनिक उपयोग की वस्तुओं तथा निष्प्रयोज्य सामग्रियों से उपयोगी सामग्रियों को बनाने की क्राफ्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संग्रहालय द्वारा जन मानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट लगाया गया। गांधी जी की जयंती पर आयोजित प्रदर्शनी में उनके जीवन एवं दर्शन से सम्बन्धित चित्रों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ डा० सृष्टि धवन, निदेशक, उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय, लखनऊ एवं विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा किया गया।
निदेशक ने कहा कि गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय है। गांधी जी ने विभिन्न अवसरों पर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए जनसामान्य को सफाई के लिये जागरूक किया था। उन्होंने सफाई एवं स्वच्छता की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए स्कूली एवं उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में स्वच्छता को तुरंत शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में गांधी जी के अहिंसा के सिद्धान्त और अधिक प्रासंगिक हो गये हैं। गांधी जी ने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्वदेशी पर भी विशेष जोर दिया था ।
इस अवसर विभिन्न विद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं संग्रहालय कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। संग्रहालय द्वारा आयोजित काफ्ट प्रतियोगिता में 05 विद्यालयों-सरवस्ती कन्या इण्टर कॉलेज, एमीकस एकेडमी, सेन्ट रोज पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, बाल निकुन्ज इण्टर कालेज, लखनऊ के लगभग 110 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभागिता की गयी। काफ्ट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने निष्प्रयोज्य एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं से आकर्षक कलाकृतियों का सृजन किया। काफ्ट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) को प्रथम पुरस्कार, शैल कुमारी, बाल निकुन्ज इन्टर कॉलेज, लखनऊ को द्वितीय, सौम्या तिवारी, जी०जी०आई०सी०, लखनऊ को तृतीय पुरस्कार रूबीना, सरस्वती विद्या इ०का०, लखनऊ तथा आकश गुप्ता, सरस्वती विद्या मंन्दिर, मेघना, पुरस्कार रूबीना, एमीकस एकेडमी एवं आर्यन विश्वकर्मा, एमीकस एकेडमी, लखनऊ को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए। तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12 तक) को प्रथम पुरस्कार, लक्ष्मी मौर्या, बाल निकुन्ज इ०कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार, अनुष्का यादव, बाल निकुन्ज इ० कालेज, तृतीय पुरस्कार, सबा, जी०जी०आई०सी०, सांत्वना पुरस्कार, अरूण कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर, रीशा, जी. जी०आई०सी०, सोनाली, सरस्वती विद्या मंदिर इ० कॉलेज लखनऊ, प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को निदेशक डा० सृष्टि धवन द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संचालन डॉ० मीनाक्षी खेमका ने किया। डॉ० विनय कुमार सिंह, डॉ० कृष्ण ओम सिंह, श्री राधे लाल, डॉ० मनोजनी देवी, डॉ० अनीता चैरसिया, धनन्जय कुमार राय, अनुपमा सिंह, शशिकला राय, शालिनी श्रीवास्तव, गायत्री गुप्ता, छाया यादव, अजय कुमार यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, राहुल सैनी, गौरव कुमार, संतोष कुमार, बृजेश यादव, अनुराग द्विवेदी, अरूण मिश्रा एवं अन्य की उपस्थिति रही ।
Check Also
शिव मंदिर एल्डेको पर 251 कन्याओं का कन्या भोज कराया गया
वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। लखनऊ शिव मंदिर एल्डेको पर 251 कन्याओं का …