Breaking News

यूपी में 15 जुलाई से हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली अभियान: अनुज कुमार झा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। प्रदेश में होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 जुलाई से 15 सितम्बर, 2024 तक 02 माह का हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली अभियान चलाया जायेगा, निदेशक नगरीय निकाय एवं स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय अनुज कुमार झा ने इस संबंध में सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जनपदों/निकायों में 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक 75,000 होम कम्पोस्टिंग के लिए घरों का चयन कर इन घरों में वेट वेस्ट का स्वतः निस्तारण करने के साथ पौधरोपण को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
श्री झा ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक जनपद में 1000 नागरिकों को चयनित कर होम कम्पोस्टिंग के लिए प्रेरित किया जायेगा, इससे घरों में बाग, टेरिस गार्डन व बॉलकनी गार्डन के साथ हर घर में स्वच्छता एवं हरियाली को बढावा दिया जायेगा। अभियान के दौरान प्रत्येक घर को चिन्हित् कर 02 माह की समयावधि में वेट वेस्ट से कम्पोस्ट तैयार कर, कम्पोस्ट से पौधारोपण व वेजिटेबल फार्मिंग को बढावा दिया जाना है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक घर में न्यूनतम 01 सब्जी भी उगाये जाने व स्रोत पृथक्कीकरण हेतु नागरिकों को जागरुक भी किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सभी निकाय स्वयं के सोशल मीडिया पेजों पर कार्यक्रम संबंधित गतिविधियों को #MeraKachraMeriZimmedari हैशटैग के साथ पोस्ट करेंगे।
निदेशक झा ने बताया कि प्रदेश में 15 जुलाई से शुरू होने वाले हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों की निकायों में 75,000 होम कम्पोस्टिंग के लिए जनपदवार 1000 नागरिकों को चिन्हित् किया जायेगा, जो होम कम्पोस्टिंग द्वारा घरों के बाग, टेरिस गार्डन व बॉलकनी गार्डन आदि से हर घर में स्वच्छता एवं हरियाली को बढावा देंगे। वहीं प्रत्येक घर को चिन्हित् कर 02 माह की अवधि में कम्पोस्ट तैयार कर, कम्पोस्ट से पौधारोपण व वेजिटेबल फार्मिंग को बढावा दिया जायेगा। प्रत्येक जनपद में चिन्हित् 1000 घरों में 02 माह तक कार्य का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक घर में न्यूनतम 01 सब्जी भी उगाये जाने हेतु नागरिकों को जागरुक किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय द्वारा चलाये जा रहे हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी नागरिकों को स्रोत पृथक्कीकरण के लिए भी जागरूक किया जाएगा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों व सांस्थाओं का होगा सम्मान: अनुज झा
हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत 02 माह की अवधि पूर्ण होने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें टॉप 1000 नागरिकों को 1000 रूपये मूल्य के, टॉप 100 नागरिकों को 2000 रुपये मूल्य के, टॉप 10 नागरिकों को 3000 रूपये मूल्य के तथा टॉप 03 नागरिकों को 5000 रुपये मूल्य की वस्तु नागरिक उपहार स्वरुप भेंट की जाएगी एवं उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। श्हर घर स्वच्छता, हर घर हरियालीश् कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं/ सी०एस०ओ० का सहयोग भी लिया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

Check Also

UPSRTC एवं इंडियन बैंक के मध्य MOU, VLTD एवं पैनिक बटन का भी शुभारंभ

– परिवहन निगम बेहतर, सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध – दयाशंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES