– 22 बोरों में कैद थे अनमोल कछुए।
वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 ने षुक्रवार को इटावा मैनपुरी मेें प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्तरी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 745 जिन्दा कछुए इटावा मैनपुरी मार्ग मैनपुरी बार्डर से 02 किमी0 इटावा की ओर से बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त: विक्की पुत्र राजकपूर निवासी गिहार कॉलौनी, भरथना, जनपद इटावा, मैनपुरी निवासी गोपी कंजड पुत्र बीरन निवासी गिहार कॉलौनी, करहल, गोविन्द कन्जड पुत्र मुकेश कजंड निवासी गिहार कॉलोनी, करहल, सुनील तिवारी पुत्र जयनरायण तिवारी निवासी नगला कले पोस्ट लखना, थाना वबेकर, जनपद इटावा।
बरामदगी: दो मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक पेनकार्ड, एक ड्राईवरी लाइसेन्स, चार एटीएम, 1120 रूपये नगद।
विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। विभिन्न सूचनाओं ओर सर्विलांष की मदद से निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, फील्ड इकाई, कानपुर ने ट्रक में लोड करके इटावा से पश्चिम बंगाल ले जा रहे प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं जिन्हें इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, से इक्ठ्ठा किया गया था को वन क्षेत्राधिकारी रेंज इटावा के तालमेल से रात्रि 01ः30 बजे मैनुपरी बार्डर से लगभग 02 किमी0 इटावा की ओर एक ट्रक से 04 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 22 बोरो में 745 जिन्दा प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए बरामद हुए।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …