वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। हम वही होते हैं जो हम बार-बार करते हैं। इसलिए श्रेष्ठता कोई कार्य नही बल्कि एक आदत है। यह बात डॉ0 विनोद कुमार पाल, सदस्य, नीति आयोग, राज्यमंत्री, भारत सरकार ने कही। अवसर था डॉ0रा0म0लो0आ0यु0सं0 के वार्षिक स्थापना दिवस का। इस अवसर पर Dy.CM बृजेश पाठक ने कई जनहितकारी योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर डॉ0 राजीव कुमार बहल, सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, पार्थ सारथी सेन शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ0रा0म0लो0आयु0सं0 एवं प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, मातृ शिशु कल्याण, उ0प्र0 शासन, लखनऊ भी उपस्थित थे।
वार्षिक स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान की नई चिकित्सा सेवाओं में मैटरनल ICU, पीडियाट्रिक्स न्यूनटेल ICU, पीडियाट्रिक्स सर्जरी एवं आब्स एण्ड गायनी हेतु माडुलर OT, बहुमंजिला नर्सिंग आवास, इमरजेन्सी वार्ड के विस्तार में 30 ICU बेडों, ऑस्पिटल ब्लॉक में थैलेसीमिया डे केयर वार्ड की स्थापना एवं बहुमंजिला गर्ल्स हॉस्टल का लोकापर्ण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में संस्थान को उसके वार्षिक स्थापना दिवस की बधाई दी तथा संस्थान द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों, उच्च कोटी की पढ़ाई, इलाज एवं जटिल सर्जरी एवं उपलब्धियों के लिए सराहा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने 60 नये मेडिकल कालेजों का निर्माण किया है। प्रदेश में क्रियान्वित मिशनः निरामयः योजना के तहत कई नर्सिंग कालेज को भी QCI के मानको के आधार स्वीकृत दी जा रही है. ताकि भविष्य में प्रदेश द्वारा देश ही नही अपितु अर्न्तष्ट्रीय स्तर पर भी नर्सिंग छात्रायें अपनी सेवाये प्रदान कर सके।
संस्थान के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, IAS ने कहा कि लोहिया संस्थान के संकाय सदस्यों को अपने विभागीय क्षेत्र से बाहर निकल ग्रामीण अचंल में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने हेतु सुलभ संचार व्यवस्था निर्मित करें। चिकित्सा शिक्षा विभाग लगातार चिकित्सीय सेवाओं के उच्चीकृत हेतु कार्यरत है।
निदेशक प्रो0 सोनिया नित्यानन्द ने संस्थान की विगत 3 वर्ष की भांति उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के प्रचार एवं प्रसार हेतुु मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की क्रय प्रक्रिया भी शुरूवात हो गयी है।
जल्द ही प्रदेश को संस्थान द्वारा एडवांस न्यूरो साइंस सेण्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। समस्त प्रकार की किडनी, बोन मैरो पीडियाट्रिक्स ट्रांसप्लांट सेवाओं के लिए संस्थान में एक ट्रांसप्लांट युनिट का भी निर्माण किया जायेगा। संस्थान के हास्पिटल ब्लाक प्रथम एवं द्वितीय चरण में 732 एवं 400 बेड का डी0पी0आर0 बन चुका है। कार्यक्रम में छात्रों एवं संकाय सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।