वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 3 नवंबर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने राजस्व कार्यो की समीक्षा हेतु मासिक बैठक आहूत किया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी SDM व तहसीलदार प्रतिदिन का टाइम टेबल बनाना सुनिश्चित करे की प्रतिदिन वह कितने बजे से कितने बजे तक कोर्ट में बैठेंगे और कितने बजे से कितने बजे तक जनसुनवाई करेगे। साथ ही सभी ADM, SDM, अपर नगर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार प्रतिदिन कोर्ट करना सुनिश्चित करेगे।
जिलाधिकारी ने सभी न्यायालयों में 1 वर्ष से ऊपर के लंबित वादों की गहन समीक्षा की। तहसील सदर में 553 वाद, मलिहाबाद में 514 वाद, मोहनलालगंज में 1100 वाद, सरोजनीनगर में 1350 वाद और तहसील बक्शी का तालाब में 2473 वाद अभी भी लंबित है।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए की ADM वित्त एवम राजस्व द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन एक तहसील के 1 वर्ष से ऊपर के वादों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही निर्देश दिए की जिन न्यायलयों में अब भी 5 वर्ष से ऊपर के वाद लंबित है उनको तत्काल शो कास जारी किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। IGRS के प्रकरणों में यदि कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही निश्चित है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा शुभी सिंह, ADM वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, ALL ADM, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …