वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 सितम्बर। “आप बीती जग बीती” समाचारपत्र ने अपना 30वां जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बैजनाथ रावत राम मनोहर मिश्र (पूर्व आईएएस), समाजसेवी वीरेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकारगण पीयूष कुमार द्विवेदी, अजय कुमार वर्मा एवं श्याम नारायण भारद्वाज, पूर्व पार्षद डॉ स्वामी राम अवस्थी, अनिल पांडेय, जी डी शुक्ला ने अखबार की समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी।
“आप बीती जग बीती” समाचारपत्र की स्वामिनी मंजू तिवारी ने कहा की “आप बीती जग बीती” के सभी सदस्यों हमारा परिवार है। यह समाचार पत्र उनके बेटे की तरह है। आज उसका 30वां जन्मदिन है, यह यह हम सब पूरे परिवार के लिए बहुत ही खुशी और गौरव की बात है।
ब्यूरो चीफ लक्ष्मीचंद त्रिपाठी उर्फ राम जी ने बताया कि करोना काल में समाचार पत्र का वेब चैनल लांच हुआ था और अब हम शीघ्र ही उत्तराखंड संस्करण लांच करने जा रहे हैं। समाचार पत्र के 30 साल पूरे होने की खुशी में उन्होंने अपने सभी सहयोगियों पत्रकार साथियों का धन्यवाद अदा किया, और इसी प्रकार आगे भी इसे अच्छे सहयोग की आशा की।
पत्रकार आफताब आलम, रानी रावत, सुनील चौरसिया को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। समाचार पत्र के 30वें जन्मदिन पर मुख्य अतिथि द्वारा वहां उपस्थित सभी समाचार पत्र कर्मियों और अतिथियों कमलेश तिवारी जिला संवाददाता उन्नाव, सत्यम जयसवाल वाराणसी, दुर्गा प्रसाद वर्मा कानपुर, डॉ अमित राजपूत, राम सजीवन यादव, डॉ बलराम शर्मा, अनिल सोनी, निखिलेश सिंह, नीरज रस्तोगी, संजय सिंह, रूपेश सक्सेना, निखिलेश सिंह, रवि सिंह, कानपुर से राजकमल आदि का माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में कानपुर, उन्नाव, वाराणसी, हरदोई, सीतापुर, बरेली, रायबरेली आदि जनपदों से समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ, संवाददाता, छायाकार एवं कई समाज सेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालनकर्ता मुकेश गुप्ता रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …