वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
प्रयागराज 27 अक्टूबर। दिनाकः 27-10-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में उ0नि0 वेद प्रकाश पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, मु0आरक्षी साजित अली, प्रभन्जन पाण्डेय, विकास तिवारी, आरक्षी सुनील कुमार, उदय प्रताप, सिंह, सोनू यादव व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम ने मु0अ0सं0-39/2018 धारा 341/302/120बी/34 भा0द0वि0 व 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना नानी दमन, दमनद्वीप में दिनांक 01-04-2018 को गैंगवार में दो व्यक्तियों की दिन दहाड़े नृशंस हत्या की सनसनीखेज घटना में वांछित चल रहे दमन से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शमशाद उर्फ समीर पुत्र कमरूद्दीन, निवासी ग्राम सोनाही, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ को सिविल लाइन्स से रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड, थाना सिविल लाइन्स, जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हे।
बरामदगी :-
1- 01 अदद मोबाइल।
2- नकद 560/- रूपए।
पूछताछ पर अभियुक्त शमशाद उर्फ समीर उपरोक्त ने बताया कि वह ग्राम सोनाही, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ से काम की तलाश में गांव के ही अलीम के साथ कलकत्ता चला गया एवं वहां पर ट्रकों पर खलासीगीरी का काम करने लगा। फिर उसके बाद वह मो0 अनीस पुत्र मो0 युनूस निवासी वाजिदपुर, थाना कोहड़ौर, जनपद प्रतापगढ़ के सम्पर्क में आने के बाद उसके साथ दमन द्वीप चला गया। इसी दौरान शमशाद की मुलाकात नूर मोअज्जम पुत्र मो0 अनवर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज से दमन में ही हुई, जो दमन के साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान मूल निवासी शाहपुर, थाना बुधना, जनपद मुजफ्फर नगर, उ0प्र0 हाल मुकाम दमन तथा पाक्या/पकिया उर्फ जयप्रकाश पाण्डेय पुत्र उमाशंकर पाण्डेय, निवासी बराही, नेवाडा, तहसील पिडरा, थाना फूलपुर, जनपद बनारस उ0प्र0 हाल मुकाम दमन, के गाड़ियों का ड्राइवर था। साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान तथा पाक्या/पकिया उर्फ जयप्रकाश पाण्डेय दोनां दमन में स्क्रैप, अवैध दारू एवं ठेके पट्टे का कार्य करते हैं। पत्तनो/बन्दरगाहों के नजदीक होने के कारण दमन एवं द्वीप में स्क्रैप का काम मुख्य व्यवसाय है साथ ही साथ अंग्रेजी व देसा शराब का कारोबार भी चरम पर है। स्क्रैप एवं दारू के व्यवसाय में बहुत अधिक पैसा होने के कारण इस व्यवसाय में गैंगेस्टरों की घुसपैठ रहती है एवं वर्चस्व के लिए गैंगवार की आशंका भी बनी रहती है। वहां पर इस तरह के कामों को माफियाओं/गैंगेस्टरों द्वारा ही प्रायः संचालित किया जाता है। साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान तथा पाक्या/पकिया उर्फ जयप्रकाश पाण्डेय दोनों दमन एवं द्वीप में स्क्रैप एवं शराब के व्यवसाय में लिप्त थे। दीपक भाई निवासी दमन इनके फार्मास्यिटिकल व्यवसाय में होने वाले स्क्रैप के धन्धे को सभॉलता था। स्क्रैप के धन्धे से होने वाला मुनाफा करीब 30 लाख रूपये प्रतिमाह था। इसी तरह के कारोबार को करने वाला अजय पटेल निवासी दमन के द्वारा साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान तथा पाक्या/पकिया उर्फ जयप्रकाश पाण्डेय दोनों पर दीपक भाई को स्क्रैप के व्यवसाय से हटाये जाने के लिए लगातार दबाव बनाया जाने लगा तथा इसके लिए जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी भी दी जाने लगी। लेकिन अजय पटेल की धमकी के बावजूद भी दीपक भाई द्वारा अपने धन्धा/व्यवसाय को जारी रखा गया। इसी बात से बौखलाये अजय पटेल व उसके साथियों ने वर्ष 2013 में दीपक भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दीपक भाई की हत्या के जुर्म में अजय पटेल जेल गया तथा वर्ष 2018 में जेल से बाहर आया था। दीपक भाई की हत्या का बदला लेने के लिए साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान तथा पाक्या/पकिया उर्फ जयप्रकाश पाण्डेय व मो0 अनीस उपरोक्त ने शमशाद उपरोक्त के माध्यम से नूर मोअज्जम व हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों को अजय पटेल की हत्या करने के लिए सुपारी दी, जिस पर हम लोगों (1-साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान, 2-जयप्रकाश पाण्डे्य उर्फ पाकिया, 3-नूर मोअज्जम, 4-छोटू उर्फ इकरार मोहम्मद, 5-राहुल, 6-रसीद, 7-मो0 अनीस, 8-शमशाद आदि) के द्वारा दिनांक 01-04-2018 को दमन में ही अजय पटेल के इनोवा कार को ओवरटेक करके चारां तरफ से घेरकर गोलियों की बौछार करते हुए अजय पटेल एवं उसके साथियों को दौड़ाया, जिस पर वे सभी विशाल बार व रेस्टोरेन्ट, दभेल में घुसकर छिपने का प्रयास किए। पीछा करते हुए हम लोग भी विशाल बार व रेस्टोरेन्ट, दभेल में घुस गए एवं अजय पटेल व उसके साथी धीरेन्द्र पटेल की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0-39/2018 धारा-341/302/120बी/34 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट में थाना सिविल लाइन्स, जनपद प्रयागराज में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही दमन पुलिस द्वारा की जाएगी।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …