Breaking News

सरकार ने रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू अब समाप्त किया – एसीएस अवनीश अवस्थी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा कन्टेन्मेनट जोन के बाहर प्रदेश के समस्त जनपदों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कफ्र्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/ गौतमबुद्धनगर/ कानपुर/ वाराणसी व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कफ्र्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त किये जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, किन्तु यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए यह समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने का है। इसके दृष्टिगत श्री अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाये रखे जाने व कोविड नियमों के तहत सभी पर्व एवं त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।

Check Also

UPSRTC एवं इंडियन बैंक के मध्य MOU, VLTD एवं पैनिक बटन का भी शुभारंभ

– परिवहन निगम बेहतर, सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध – दयाशंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES