वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
सीतापुर/ दिनांक 20.10.2021 को थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना बिसवां क्षेत्र से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की चॉदी के आभूषण, 11 हजार 400 रूपये नगद, 02 मोटर साइकिल, 03 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 03 जीवित, 03 खोखा कारतूस बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना बिसवां पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-माधव निवासी भैसी सैदापुर थाना सकरन जनपद सीतापुर।
2-उमेश निवासी बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर।
3-आबिद अली निवासी ग्राम जालिमपुर थाना सकरन जनपद सीतापुर।
