Breaking News

साइबर क्राइम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 सितम्बर। मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार साइबर क्राइम के अभियोगों के सफल अनावरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस कार्मिकों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनॉकः 15.09.2021 को किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनॉकः 30.09.2021 तक आयोजित किया जायेगा।
आज दिनॉकः 15.09.2021 को प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सहित जनपदों से 30 हजार से अधिक पुलिस कार्मिकों द्वारा जूम सेशन के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। प्रथम सत्र में प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0, रामकुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, मेजर विनीत कुमार, फाउन्डर एवं ग्लोबल प्रेसीडेन्ट साइबर पीस फाउन्डेशन, डा0 रच्छित टण्डन साइबर क्राइम फाउन्डेशन के कैपेसिटी बिल्डिंग हेड एवं सच्चिदानन्द, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा प्रशिक्षण में सम्मलित पुलिस कार्मिकों को अपने सम्बोधन में साइबर क्राइम विषय पर अपने-अपने विचार रखते हुये जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण सत्र में जनपद आगरा साइबर सेल के आरक्षी विजय तोमर द्वारा साइबर क्राइम से सम्बन्धित अपने अनुभव को साझा किया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रत्येक थाने पर एक साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इस हेल्प डेस्क पर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षित पुलिस कर्मी तैनात होगें, जो थाने पर आने वाले साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समुचित निराकरण करेंगे तथा उनको उचित मार्ग दर्शन देगें, जिससे लोग इसका शिकार न हो सके। हेल्प डेस्क के पुलिस कर्मी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, कालेज, गॉव एवं मोहल्लों में साइबर क्राइम पर जनता को जागरूक करने का भी कार्य करेंगे।
सोशल मीडिया सेल, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनसमस्याओं का निस्तारण –
डीजीपी के निर्देशानुसार सोशल मीडिया सेल पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा ट्विटर पर प्राप्त होने वाले ट्वीट की 24ग7 मानीटरिंग एवं प्राप्त होने वाली जनमानस की समस्याओं के निस्तारण की कार्यवाही निरन्तर करायी जा रही हे। विगत माह में उ0प्र0 पुलिस के ट्विटर हैण्डिल के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा यूपी पुलिस को ट्वीट किया गया, जिनका तत्काल संज्ञान लेकर यात्रियों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। निस्तारित कराये गये मुख्य प्रकरण निम्नवत् हैंः-

रोडवेज बस में शराब पीने एवं गाली गलौज की शिकायत पर कार्यवाही –
लखनऊ। दिनांक 07.9.2021 को समय 11.37 ।ड पर ट्वीटकर्ता द्वारा टैग किया गया कि बहराइच से लखनऊ आ रही बस में रोडवेज स्टाफ के लोग शराब पी रहे हैं, गाली गलौज कर रहे हैं। बस में कई लेडीज भी बैठी हैं, मना करने पर मान नहीं रहे हैं। इस पर /नचचवसपबम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए /सावचवसपबम को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया गया। उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कमता तिराहा के पास बस को रोककर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस के द्वारा ट्वीट पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
रात्रि में गलती से दूसरी बस पर सवार होने एवं सुनसान स्थान पर उतर कर मदद मांगने पर सहायता –
प्रयागराज। दिनांक 10.09.2021 को समय 01.22 ।ड पर ट्वीटकर्ता श्री मुकेश त्रिपाठी द्वारा /नचचवसपबम को टैग करते हुए ज्ूममज किया गया कि 09 सितंबर, 2021 को रात 11.30 बजे सिविल लाइन, प्रयागराज बस स्टैंड से उन्होंने प्रयागराज से लखनऊ के लिए गलत बस पकड़ ली, जिस कारण से वह अपने सहयात्रियों के साथ प्रयागराज से बाहर सुनसान इलाके में बस से उतर गये और लखनऊ जाने वाली बस का इन्तजार करने लगे पर कोई भी बस नहीं रुकी। इस पर /नचचवसपबम द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, ट्वीटकर्ता से तत्काल संपर्क किया और संबंधित थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया, मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी द्वारा ट्वीटकर्ता से सम्पर्क करने पर ट्वीटकर्ता द्वारा बताया गया कि उन लोगों को बस मिल गई है। पुलिस के द्वारा ट्वीट पर संज्ञान लेकर की गई त्वरित कार्यवाही की लोगों द्वारा सराहना की गयी।

ट्रेन में लड़कों द्वारा हुडदंग की शिकायत पर कार्यवाही –
जी0आर0पी0 टैग किया गया कि ट्रेन की बोगी में कुछ लडकों का झुंड हुडदंग कर रहे हैं, ट्रेन में महिलाओं की भी संख्या है और तेज ध्वनि में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। जिसका संज्ञान लेकर /नचचवसपबम द्वारा /नचहतचऋी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेशित किया, इस पर /ेचहतचंससींंइंक द्वारा ट्रेन में पुलिस टीम को भेजकर आवश्यक कार्यवाही कराई गई। पुलिस के द्वारा ट्वीट पर संज्ञान लेकर की गई त्वरित कार्यवाही की सफर कर रहे यात्रियों द्वारा सराहना की गयी।

ट्रेन में मनचले लड़कों द्वारा परेशान करने की शिकायत पर कार्यवाही –
जी0आर0पी0 लखनऊ। दिनांक 07.08.2021 को समय 12.38 ।ड पर ट्रेन से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति द्वारा टैग कर किया गया कि ट्रेन की बोगी में कुछ मनचले एक लड़की को परेशान कर रहे हैं, जिसका संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेशित किया गया, इस पर ट्रेन में पुलिस टीम को भेजकर आवश्यक कार्यवाही कराई गई। पुलिस के द्वारा ट्वीट पर संज्ञान लेकर की गई त्वरित कार्यवाही की सफर कर रहे यात्रियों द्वारा सराहना की गयी।

Check Also

निजीकरण के विरोध में विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने वर्क टू रुल का किया आव्हान

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। निजीकरण के विरोध में आये विद्युत तकनीकी कर्मचारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A