वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। थाना-मदेयगंज, लखनऊ पुलिस बल के साथ औषधि विभाग की संयुक्त टीम में सम्मिलित सन्देश मौर्य, औषधि निरीक्षक, लखनऊ, नीलेश कुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक, लखनऊ द्वारा बुधवार को पक्के पुल के पास संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही में नाॅरकोटिक औषधि Clampik 0.5 mg Tabelets & Phensycor Cough Sryrup 100 ml 100उस भारी मात्रा में बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के द्वारा उक्त औषधियों से सम्बन्धित कोई भी क्रय-विक्रय अभिलेख प्रस्तत नहीं किया। मौके से नियमानुसार फार्म-17। पर तीन औषधियों का नमूना जांचध्परीक्षण हेतु संग्रहीत किया गया। बरामद औषधियों का मूल्य लगभग 02 लाख रूपये है।
बताया गया कि छापे के दौरान मौके पर 02 व्यक्ति पियूष तिवारी एवं मो0 सलमान को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना-मदेयगंज, लखनऊ में एन0डी0पी0एस0एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कराया गया। पियूष तिवारी की मेसर्स ऋषि फार्मा के नाम से अमीनाबाद, लखनऊ में फर्म संचालित है, जिसकी जांच की जा रही है। जांचध्परीक्षण हेतु संग्रीत तीनों नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …