– फोटोजर्नलिस्ट विजय कुमार ‘पिंटू’ के निधन पर प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। फोटोजर्नलिस्ट विजय कुमार ‘पिंटू’ के निधन पर पत्रकारों ने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनकी याद में यूपी प्रेस क्लब,लखनऊ में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके सभी साथी जर्नलिस्ट और चाहने वाले सम्मिलित हुए।
शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजित शोकसभा में नव निर्वाचित मान्यता कमेटी के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समूचा पत्रकार जगत पिंटू के असमय जाने से हतप्रभ है। पत्रकारों की असमय मृत्यु पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 20-20 लाख दिए थे, हर सम्भव प्रयास किया जाएगा कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी पत्रकारों को उनकी आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार के पालन पोषण हेतु 20-20 लाख दें।
शोक सभा का संचालन करते हुए मुकेश वर्मा ने कहा कि विजय कुमार ‘पिंटू’, जिन्हें पत्रकारिता जगत में उनकी उत्कृष्ट फोटोग्राफी और सच्ची पत्रकारिता के लिए जाना जाता था,अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके असमय निधन ने पत्रकारिता जगत को गहरे शोक में डाल दिया है।
शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और कार्यक्रम में उपस्थित उनकी पत्नी, पिता और बेटे को इस कठिन समय में संबल देने की अपील की गई । यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मण्डल अध्यक्ष शिव शरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला, अजय कुमार वर्मा, ने परिवार के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया और सरकार से आर्थिक मदद के लिए प्रयास करने की बात कही।
सभा में नवनिर्वाचित मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सभी पदाधिकारी सहित वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला, बृजेश सिंह, सुशील दुबे, जुबेर अहमद, संजोग वाल्टर, अजय सेठ, अजय कुमार वर्मा, रीता कृष्ण मोहन, शलभ मणि त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट एरिक थॉमसन, ज्ञान स्वामी, प्रदीप शाह, नंद कुमार, शैलेश गुप्ता, विनोद, नितिन भार्गव, शाहिद, हेमंत चौहान, अमित वर्मा, सुरेश, इंद्रेश रस्तोगी, आशुतोष गुप्ता, अतहर रजा, मिथलेश त्रिपाठी, रितेश यादव, राजकुमार, बलराम गुप्ता, बृजेश, अतुल हुण्डु, इमरान, फरमान, अशफ़ाक अली, विशाल श्रीवास्तव, फूलचंद, स्वप्नपाल, अर्जुन शाहू, आरिफ मुकीम, तमन्ना फरीदी, पदमाकर पांडे और सपा मीडिया प्रभारी सोनू यादव सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
मुकेश सिंह अध्यक्ष इंडो अमेरिकन चैंबर्स ने परिवार को 25 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी।