वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। दिनांक 24-05-2024 को एस०टी०एफ० उ०प्र० को नशीली व प्रतिबन्धित दवाओं की तस्करी करने वाले अन्तराष्ट्रीय गैंग के 03 सदस्यों को भारी मात्रा में नशीली दावाओं के साथ टाटा टेल्को कम्पनी के गेट के पास, थाना चिनहट से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। इनके पास से 13.500 गोली नशीली/ प्रतिबन्धित दवाई (ट्रामाडाल), 01 अदद स्कूटी, 03 अदद मोबाईल फोन, 3,180/- रूपये नगद बरामद हुए।
निरीक्षक हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में S.I. तेज बहादुर सिंह, S.I. पीयूष पाठक, S.I. हरीश सिंह चैहान, H.C. सरताज, आलोक रंजन, शिवानन्द शुक्ला, पवन सिंह, आरक्षी राम सिंह H.C. कमाण्डो रामकेश यादव आरक्षी कमा० रवि कुमार की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि साहिल हैदर नाम का एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ चिनहट में महियारी से देवा रोड की तरफ टाटा टेल्को कम्पनी के गेट के पास अपने साथियों से मिलने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि उनका एक गिरोह है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबन्धितध्नशीली दवाओं की तस्करी करता है। साहिल व अब्दुला डार्कवेब व व्हाईट वेब वेबसाईट के माध्यम से भारत यू०एस०ए० सहित अन्य कई देशो के कस्टमर्स का डेटा प्राप्त करते है। जिसके बाद TeÛt Now. Second line App आदि जैसे एप्लीकेशनों के माध्यम से वर्चुअल नम्बर प्राप्त करके उन कस्टमरों से सम्पर्क करते है। जिस कस्टमर को प्रतिबन्धित/ नशीली दवाओं की जरूरत होती है उनसे Cashe App. Venmo. Paypal जैसे पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से पैसे प्राप्त करके उनको नशीली दवाईयाँ उपलब्ध कराते है। इस काम में इन लोगों को काफी अच्छा मुनाफा होता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण: लखनऊ निवासी साहिल उर्फ हैदर अली उर्फ साहिल मुखौटा पुत्र राहत अली नि0 इरादतनगर, डालीगंज, थाना मदेयगंज, अब्दुला सुहैल उर्फ अंधा पुत्र अख्तर सुहैल नि0 ब्रह्मनगर, सीतापुर रोड, थाना हसनगंज एवं मो0 एनफ उर्फ दानिश उर्फ दानिश कालिया पुत्र स्वव पप्पू नि0 नई बस्ती थाना मदेयगंज।