Breaking News

राष्ट्रीय लोक दल ने प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 16 नवम्बर। राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष भूतपूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने बिजनौर में व्यापारी के घर डकैती एवं उसकी पत्नी से गैंगरेप को लेकर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया।
राय ने कहा कि बुलडोजर से अपराधों पर लगाम लगाने का कपोलकल्पित दावा करने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ विभिन्न प्रदेशों के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में व्यस्त हैं और उत्तर प्रदेश को उन्होंने निरंकुश ब्यूरोक्रेसी के हवाले कर रखा है। बिजनौर में व्यापारी के घर डकैती और उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप करके उसे सिगरेट से जलाने जैसा क्रूरतम कांड होने के बाद भी पुलिस द्वारा मामले को दबाने का प्रयास करना तथा मीडिया में मामला वायरल होने पर FIR दर्ज करना इस बात का परिचायक है कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की पुलिस निरंकुश हो गई है, जो अपराध पर लगाम लगाने से ज्यादा आपराधिक घटनाओं को दबाने में ज्यादा रुचि लेती है, जिससे अपराधी बेलगाम हो गए हैं और उनमें पुलिस प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं रह गया है। बीएचयू में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, लखनऊ में दिवाली के दिन इंस्पेक्टर हत्याकांड या बिजनौर में व्यापारी के घर डकैती और उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना से पुलिस प्रशासन की नाकामी और योगी सरकार की विफलता स्वतर: दृष्टिगोचर हो रही है।

Check Also

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी को इमानदारी से वोट डालने जाना है- जय सिंह

– मां शारदा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES