वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 नवम्बर। आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के आवास 8 माल एवेन्यू लखनऊ पर किसान संगठनों, भूतपूर्व सैनिक संगठनों व मजदूर संगठनों ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विशेष चर्चा की गई। मुख्य रूप से जो मुद्दे निकलकर आये उनमें एम.एस.पी. व अग्निवीर जैसी योजनाओं को लेकर विशेष चर्चा की गई।
प्रेस वार्ता में सुनील सिंह ने बताया कि किसानों मजदूरों ने इस विषय पर गम्भीरता से चर्चा की है कि कब तक किसान अपने अधिकारों के लिए आजाद भारत में सडकों पर संघर्ष करता रहेगा और अपने परिवारों के लोगों को आन्दोलन में शहीद कराता रहेगा, आखिर कब किसान मुख्यधारा का हिस्सा बनेगा। बैठक में किसान मजदूरों ने यह निर्णय लिया है कि अब वक्त आ गया है कि जैसा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह जी कहा करते थे कि लोकतंत्र में वोट और कलम की ताकत से अपने आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार सकता है, और मुख्य धारा में आ सकता है। अब किसान और मजदूरों से सर्वसम्मित से यह निर्णय लिया है कि अब किसान संघर्ष के साथ-साथ कलम और वोट की ताकत से अपने अधिकार लेगा और अपनी आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित करेगा और किसान संगठनों की इस मीटिंग में 11 सदस्यों की एक गठित समिति की मीटिंग अन्य संगठनों के साथ आयोजित की जायेगी।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …