वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 29 अक्टूबर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में राष्ट्रीय एकता दिवस और नौ साल- सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर चित्र प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान की शुरुआत, आज केंद्रीय भवन, लखनऊ में प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि के रूप में ADG, उत्तर क्षेत्र (Retd.) आर. पी. सरोज द्वारा CSB निदेशक मनोज कुमार वर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर श्री सरोज ने लखनऊ की जनता से प्रदर्शनी को देखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आप भारत सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में जनसामान्य के लिए जो विकासपूरक एवं कल्याणकारी कार्य किए गए हैं उनसे परिचित हो सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं। साथ ही साथ देश के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का क्या योगदान है इसको भी आप चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जान सकते हैं।
निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित है। उनके द्वारा जो कार्य भारतवर्ष के लिए किया गया है उसका वर्णन इस चित्र प्रदर्शनी में है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा जो भी कार्य आम जनमानस के लिए विगत 9 वर्षों में किया गया है उससे भी आप इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से परिचित हो सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं।
यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर 2023 से 04 नवंबर 2023 तक सुबह 11रू00 से शाम 6रू00 तक लुलु मॉल में आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Check Also
UPSRTC एवं इंडियन बैंक के मध्य MOU, VLTD एवं पैनिक बटन का भी शुभारंभ
– परिवहन निगम बेहतर, सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध – दयाशंकर …