वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 04 अक्टूबर। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम व वक्फ एवं हज तथा पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि बदलते परिवेश एवं भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिये छात्रों को A.I. (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि शिक्षा को रोजगार परक बनाने तथा बच्चों में नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिये ए.आई. का सक्रिय सहयोग लिया जाना चाहिये। उन्होने कार्यशाला के आयोजन के लिये बेसिक शिक्षा विभाग तथा इससे जुड़े आयोजको को बधाई देते हुये कहा कि समाज की गरीबी एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिये शिक्षा जरूरी है। इसलिये गुरूजनों की महती जिम्मेदारी है कि अपने दायित्वों का निर्वन्ह पूरी निष्ठा से करते हुये प्रधानमंत्री के सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे।
मंत्री धर्मपाल सिंह इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर, लखनऊ में NCERT परिषद उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आयोजित NEP-2020 की संस्तुतियों के क्रियान्वयन के संबंध में प्राचार्य एवं डायट प्रवक्ताओं की अभिमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि विभिन्न बोर्डों की सहभागिता के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर मदरसा शिक्षा परिषद ने एक दूरगामी निर्णय किया है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये क्रान्तिकारी कदम उठाये है।
कार्यक्रम के अन्त में निदेशक SCERT डॉक्टर पवन सचान ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …