Breaking News

धूमधाम से संपन्न हुआ लायंस क्लब अधिष्ठापन समारोह

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा

प्रतापगढ़ 17 सितम्बर। लायंस क्लब प्रतापगढ़ “शक्ति” व “प्रतापगढ़ अवध” का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह जिंजर रेस्टोरेंट में उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लायंस क्लब 321 ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जगत नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी सेवा कार्य करने वाली संस्था है, जो 210 देशों में संचालित है इससे जुड़कर सेवा कार्य के साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ते हैं जहां लाखों लोगों का परिवार विश्व स्तर पर हमें प्राप्त होता है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष लायन निधि कुमार न कहा कि हमारे द्वारा अनेक सेवा कार्य किए जाते हैं जिसमें नेत्र चिकित्सा सर्वोपरि है।
लायन्स क्लब प्रतापगढ शक्ति व अवध के सदस्यों को उप मंडल अध्यक्ष द्वितीय लायन अर्पणधर दुबे द्वारा ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गईं। शपथ ग्रहण में शक्ति के अनीता पांडे, कुसुम गुप्ता पिंकी दयाल, मीना पुष्पाकर, प्रमिला शुक्ला, सारिका श्रीवास्तव, लायन टेमर रितु सिंह, टेल ट्विस्टर सारिका केसरवानी, लक्ष्मी मिश्रा, चेयरपर्सन प्रतिभा भगवन, क्लब LCFI कोऑर्डिनेटर शीला मिश्रा, लायन रागिनी श्रीवास्तव, मनप्रीत कौर, गीता मिश्रा, अवंतिका पांडे, रेखा शुक्ला, जया व राशिका भगवन को तथा लायंस क्लब प्रतापगढ़ के लायन नीलेश मिश्रा, पंकज शुक्ला, राम कुमार पांडे, एके सिंह, अनिल प्रताप त्रिपाठी, शमीम अंसारी, विनय शर्मा, संतोष पांडे, श्याम शंकर , उमाकांत ओझा, सूबेदार उपाध्याय, राजेश मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला दीनबंधु, उदय मिश्र, के के पांडे, अमित पांडे को शपथ दिलाई गई।
लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन सन्तोष भगवन ने कहा कि लायन्स क्लब का उद्देश्य पिछड़े, वंचित एवं स्थानीय समुदायों की मदद करने के साथ-साथ उनके नेतृत्व कौशल को विकसित करके उन्हें क्रियान्वित करने के साथ बेहतरीन शिक्षा एवं मार्गदर्शन देकर उन्हें एक नया स्थान प्रदान करना है। संचालन लक्ष्मी मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मनोज खत्री, शिशिर खरे, पीयूष कांत शर्मा, पुष्पांजली शुक्ला, कुंवर बहादुर सिंह, ला. राजेश पाल, संतोष भगवन डा क्षितिज श्रीवास्तव, डॉली केसरवानी, मालिनी केसरवानी, श्रद्धा केसरवानी साथ ही विशेष अतिथि के रूप में CDPO आकाश डालमिया, राकेश चौरसिया, कौशल कुमार उपस्थिति रहे ।

Check Also

हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES