वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 सितम्बर। मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर चैराहे पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राहुल वर्मा ने गिरे हुए पर्स को उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
ज्ञात हो कि हर्ष कुमार बंसल अपने किसी कार्य से दिनांक 9 सितंबर प्रातः 11:00 बजे मुंशी पुलिया चैराहे पर गए थे, जहां पर उनका पर्स गिर गया था। पर्स में जरूरी कागजात एवं 3300/= रुपए थे। काफी ढूंढने के बाद भी उनका पर्स नहीं मिला, और वह मायूस होकर अपने घर चले गए। शाम 5:00 बजे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राहुल वर्मा द्वारा उनको मोबाइल के माध्यम से पर्स मिलने की सूचना दी गई एवं उनका पर्स एवं उसमें रखे 3300/= उनको दे दिए गए। खोया पर्स पाकर हर्ष कुमार के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई और उन्होने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राहुल वर्मा का धन्यवाद अर्पित किया गया।
इनके इस प्रसंशनीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के महासचिव एवं पत्रकार स्वर्णकार अजय कुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव मोहन वर्मा और व्यापारी नेता राजेश सोनी ने राहुल वर्मा की भूरि भूरि प्रसंषा की, और पुलिस कमिष्नर से निवेदन किया कि सब इंस्पेक्टर राहुल वर्मा को उनकी ईमानदारी के लिए पुरूस्कृत करें।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …