वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 8 सितंबर। जिलाधिकारी के निर्देष पर आग जैसी आकस्मिक दुर्घटना घटने पर, उचित जल प्रबंधन की कार्य योजना बनाने हेतु फायर विभाग, जलकल विभाग, जल संस्थान, नगर निगम एवं राजधानी के व्यापार मंडलों की बैठक हुई।
बैठक में पुराने लखनऊ मे सड़कों के कई बार निर्माण के कारण छुप गए वाटर हाइडेंट को पुन सक्रिय करने, उन्हें चिन्हित करके क्रिया शील करने तथा नए लखनऊ की बाजारो को आग की दुर्घटना घटने पर उचित जल प्रबंधन की व्यवस्था करने की कार्य योजना बनायी गई।
ज्ञात हो कि 8 सितंबर शुक्रवार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 2 दिन पूर्व हुई वाणिज्य बैठक में व्यापारियों ने पुराने लखनऊ में वाटर हाइडेंटो के कई बार सड़क निर्माण के कारण बंद हो जाने का विषय उठाया था जिसके परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने फायर विभाग, जलकल विभाग ,जल संस्थान एवं नगर निगम को सामूहिक रूप से राजधानी के व्यापार मंडलों के साथ बैठक करके उचित योजना बनाने के निर्देश दिए थे। बैठक में मुख्य शमन अधिकारी मंगेश कुमार, जलकल अधिकारी रामकेश, जल संस्थान एवं नगर निगम के अधिकारी, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, हरजिण्दर सिंह एवं अन्य व्यापार मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों को आग जैसी दुर्घटना से बचने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाकर उन्हें जागरूक भी करेगा का अनुरोध किया है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …