वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन ‘’मेरा माटी मेरा देश’’ इस अभियान की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक चलाया जा रहा है ।
श्री मलहोत्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन साहसी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बहादूर महिलाओं को सम्मान और श्रद्वांजली देना है, जिन्होने पूरे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सेवा की हैं।
बताते चलें कि “मेरा माटी मेरा देश अभियान” के तहत हर घर तिरंगा थीम पर आज श्याम मलहोत्रा I.G., ITBP, पूर्वी सीमांत मुख्यालय लखनऊ, DIG प्राची गैंगवार I.F.S., डा.एम०एस० यादव Dy.Dir. P.I.B. के संयुक्त प्रयास से बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसको सफल बनाने में ITBP के हिमवीरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली का फ्लैग ऑफ श्री मलहोत्रा द्वारा किया गया। मोटर साईकिल रैली केन्द्रीय भवन अलीगंज से शुरू होकर एलडीए स्टेडियम से होते हुए अलीगंज के विभिन्न ईलाकों से होती हुई केन्द्रीय भवन अलीगंज आकर समाप्त हुई।
