वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी) /अजय कुमार वर्मा
लखनऊः 13 अगस्त। उ0प्र0 कांग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित प्रेसवार्ता में उ0प्र0 युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में ” Shakti Super SHE” अभियान की शुरुवात की थी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तीकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी। यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी0वी0 एवं राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के निर्देश पर पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है, उ0प्र0 युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय ने आज आयोजित प्रेसवार्ता में कहा।
भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय ज्वाइन्ट सेक्रेट्री एवं ” Shakti Super SHE” कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर श्रीमती रोशनी कुशल जायसवाल कहा कि आज भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से हमें अपने देश में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए समर्पित अपने प्रमुख अभियान शक्ति-सुपर Shakti की घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।
शक्ति सुपर के दो खंड हैं-
इंदिरा फेलोशिप – इंदिरा फेलोशिप नेतृत्व गुणों और राजनीति में शामिल होने की इच्छा रखने वालों के लिए है। वे एक फॉर्म भरकर इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अध्येताओं के लिए एक परीक्षण और एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा।
शक्ति क्लब- शक्ति क्लब उन महिलाओं के लिए हैं जो किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं लेकिन अपने समाज में बदलाव लाना चाहती हैं। इस क्लब के माध्यम से उन्हें अपनी आवाज और मुद्दे उठाने के उ0प्र0 युवा कांग्रेस के स्टेट मीडिया कोआर्डिनेटर श्री देवांश तिवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस में संगठन स्तर पर भी महिलाओं को पूरी हिस्सेदारी देकर संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की जायेगी और हर स्तर पर प्रोत्साहन किया जायेगा।