Breaking News

STF : होम लोन के नाम बैकों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 06 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
 गाजियाबाद 12अगस्त। आज दिनांक 12-08-2023 को राज कुमार मिश्रा, ASP, STF गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में S.I. अक्षय पी0के0 त्यागी नोएडा कीें टीम ने बिल्डर के साथ सांठगांठ करके गैंग बनाकर फर्जी कंपनी बनाने एवं उनमें बैकिंग प्रोफाइल पर विभिन्न बैंकों से होम-लोन लेकर बैकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाष कर थाना कविनगर गाजियाबाद पुलिस के सहयोग से 06 अभियुक्तों को थाना कविनगर गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तांें को थाना कविनगर, गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 702/2023 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादिव में दाखिल कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- हरी किषन पुत्र बाबू विष्वनाथ मूल निवासी कुल्लम केरल हाल पता-222, न्यायखण्ड,-2 इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
2- विष्णू पुत्र बाबू विष्वनाथन मूल निवासी कुल्लम केरल हाल पता-222, न्यायखण्ड,-2 इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
3- प्रीति चैबे पत्नी स्व0 लक्ष्मीकान्त निवासी गली नं0 9 के प्लाट नं0 149 डी-5, शक्तिखण्ड-2 इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
4- ऋषभ चैबे पुत्र स्व0 लक्ष्मी कान्त निवासी गली नं0 9 के प्लाट नं0 149 डी-5, शक्तिखण्ड-2 इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
5- सूर्या करदोंग पुत्र सुरेन करदोंग निवासी इर्स्टन अपार्टमेंन्ट एफ-102, वसुन्धरा गाजियाबाद।
6- संजीव कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी 498 सी न्यायखण्ड-1 इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
बरामदगी
1- 58 अदद विभिन्न बैंकों की चेकबुक, 06 फर्जी आधार कार्ड, 08 अदद बैक की पासबुक, 06 फर्जी पैन कार्ड, 31 अदद क्रेडिटडेबिट कार्ड, 1अदद आई0कार्ड HCL कंपनी का, 04 अदद गाडी (जो मु0अ0स0ं 702/23 थाना कवि नगर गाजियाबाद से सम्बन्धित है जिनकी कीमत लगभग एक करोड रूपया है), 01 अदद मोहर ट्राईजेन्ट।

Check Also

गरीब का पराठा और डीएम इंद्रमणि

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा  यूपी के औरैया जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES