वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12अगस्त। आज अयोध्या से रामेश्वरम तक लगभग 8 हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा करने वाले अभिषेक सावंत श्रीवास्तव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट किया। श्री यादव ने साइकिल यात्री श्री सावंत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके साहसिक यात्रा के लिए बधाई दी।
श्री सावंत ने बताया कि उन्होंने 6 अप्रैल 2023 से 05 अगस्त 2023 तक अयोध्या से साइकिल यात्रा शुरू की और मध्य प्रदेशए छत्तीसगढ़ए तेलंगानाए महाराष्ट्रए कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु में रामेश्वरम पर यात्रा पूर्ण की। 115 दिनों में अपनी साइकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समाज के हर वर्ग से जुड़ते हुए सामाजिक सौहार्द कायम किया।
इस अवसर पर अभिषेक सावंत श्रीवास्तव के साथ आशुतोष सिन्हा एमएलसीए दीपू श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभाए सुमित श्रीवास्तवए सारिक खानए बृजेन्द्र श्रीवास्तवए विशालए शिखरए मनु लालाए प्रत्यूषए कैय्याजूल हसनए अमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Check Also
लूट, हत्या व नगर निगम लाइसेंस शुल्क के विरोध पर सड़कों पर निकले सर्राफा व्ययवसाई
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष एवं ऑल …