Breaking News

STF को मिली भारी सफलता, सॉल्वर गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, सिपाही का था संरक्षण

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 जनवरी। विगत दिवस कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी (जीडी) की आनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 07 व्यक्तियों को आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में HC सुनील कुमार सिंह, HC महेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेष, नसिरूद्दीन, विनय कुमार सिंह व SIआषुतोष कुमार त्रिपाठी व एसटीएफ टीम ने साल्वर विवेक कुमार सिंह को परीक्षा केन्द्र के अन्दर से एवं मूल अभ्यर्थी केषवानन्द, मनोज कुमार झा आदि को परीक्षा केन्द्र सिन्को लर्निग सेन्टर टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड लखनऊ के बाहर से तथा उपरोक्त व्यक्तियों को इसी परीक्षा केन्द्र के बाहर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण : –
1- विवेक कुमार सिंह पुत्र अमरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम गोच्छी कुसहर, थाना-केसरिया, जनपद पूर्वी चम्पारण (बिहार) (साल्वर)
2- केशवानन्द पुत्र राम कैलाश नि0 जूड़ापुर दादू थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज। (मूल अभ्यर्थी)
3- मनोज कुमार झा पुत्र राम सगनू झा नि0 ग्राम व पोस्ट भखारी, थाना रोसड़ा, समस्तीपुर (बिहार) (साल्वर)
4- राकेश कुमार यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव नि0 ग्राम बड़का ढकाईच, बक्सर बिहार (साल्वर)
5- गुड्डू यादव पुत्र धूपई यादव ग्राम ओड़वलिया थाना-सहजनवा, गोरखपुर (मूल अभ्यर्थी)
6- मनोज यादव पुत्र हरिराम यादव नि0 ग्राम भेउरा, पोस्ट उनवल, थाना खजनी, गोरखपुर। (मूल अभ्यर्थी)
7- अच्युतानन्द यादव पुत्र जितेन्द्र यादव नि0 दोनखर वार्ड नं0 05, थाना बांसगॉव, गोरखपुर। (गैंग लीडर)
कुल बरामदगीः-
1- 04 अदद प्रवेश पत्र। (02 अदद कूटरचित)
2- 08 अदद मोबाइल, 11 अदद आधार कार्ड ( 06 अदद कूटरचित), 03 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 अदद ई-श्रम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 02 अदद पैन कार्ड, 01 अदद डीएल, 01 अदद एनपीएस कार्ड।
3- 18 अदद मिक्सिंग फोटो।
4- रू0 6,680 नगद।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना विकासनगर, लखनऊ में मु0अ0सं0 14/2023 व मु0अ0सं0 15/2023 धारा 115, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विविक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Check Also

बलरामपुर चिकित्सालय में ट्रेडमिल टेस्ट की शुरुआत

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा  लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में, नवीनतम चिकित्सा सुविधा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES