Breaking News

कवयित्री प्रियांशी को “अनागत चंद्रिका” व कवि मयंक को मिला “अनागत मार्तण्ड” सम्मान

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 नवंबर| अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह में प्रियांशी नवीन को “अनागत चंद्रिका” व “मयंक किशोर शुक्ल मयंक को “अनागत मार्तण्ड” सम्मान से सम्मानित किया गया।
    समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व कवि जितेन्द्र मिश्र भास्वर की वाणी वन्दना से हुआ। अध्यक्षता रमा शंकर सिंह ने की व संचालन पण्डित बेअदब लखनवी ने किया। वरिष्ठ साहित्यकार मयंक किशोर शुक्ल मयंक मुख्य अतिथि, पी सी श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि व राजीव वर्मा वत्सल विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। इस कवि सम्मेलन में कवयित्री प्रियांशी नवीन को अनागत चंद्रिका सम्मान व वरिष्ठ कवि मयंक किशोर शुक्ल मयंक को अनागत मार्तण्ड सम्मान से अंगिका व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कवि सम्मेलन में पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, नमिता सिंह नमी, डाॅ अजय प्रसून भी थे।

Check Also

समाज को मजबूत व संपन्न बनाना हैं तो बच्चों को उच्च शिक्षा जरुर दिलाओ-जय सिंह

– संत गाडगे जयंती में प्रतिभागी बच्चे और विधवा महिलाओं को किया गया सम्मानित वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES