वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अप्रैल। डॉ राम मनोहर लोहिया आर्यविज्ञान संस्थान लखनऊ में मरीज हो रहे हैं परेशान, डॉक्टर बिना फिल्म के मरीजों को देखते नहीं हैें। जहां पर सीटी स्कैन और चमज स्कैन होता है वहां पर मरीज को रिपोर्ट तो दे दी जाती है और सीडी भी दे दी जाती है पर जब मरीज अपनी सीटी स्कैन एवं चमज स्कैन की फिल्म मांगता है तो मरीजों को कहा जाता है कि कॉर्टेज खत्म हो गया इसलिए फिल्म नहीं मिल पाएगी। जब तक फिल्म नहीं मिलती है तब तक डॉक्टर के द्वारा मरीजों को देखा नहीं जाता है और मरीज आज एक से डेढ़ महीने से परेशान घूम रहे हैं। मरीज अपनी फिल्म के लिए स्कैनिंग डिपार्टमेंट के चक्कर काअ रहे हैं और कर्मचारी मरीज परेशान कर रहे हैं।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …