Breaking News

हार की हताशा में स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं प्रधानमंत्री: अजय राय

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 अप्रैल। प्रधानमंत्री की आज हुई अलीगढ़ की रैली पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि किसानों की बात तो मोदीजी करते हैं, मगर उन्हें एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं मिली, इस पर मौन साध लेते हैं। उ0प्र0 में गन्ने का राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) अगल-बगल के राज्यों में सबसे कम है इसका भी जवाब नहीं देते।
श्री राय ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री होकर मोदी जी मंच से झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में कही गई उनकी सारी बातें झूठ और दुर्भावना से ग्रसित हैं। आम लोगों की संपत्ति की बात तो प्रधानमंत्री करते हैं मगर भारत में अमीर गरीब की खाई अंग्रेजों के शासन काल से भी ज्यादा बढ़ गई है उस पर मौन साध लेते हैं। लूट की बात करते हैं मगर ये नहीं बताते कि मात्र 15 लोगों की संपत्ति इस देश के 70 करोड़ लोगों के बराबर है। श्री राय ने कहा कि छब्त् के विकास को यूपी का विकास बताकर भ्रम पैदा करने वाले मोदी जी इस पर भी खामोशी अख्तियार कर लेते हैं। योगी जी के शासनकाल में क्यों कोई भी और औद्योगिक क्षेत्र विकसित नहीं हो पाया।
श्री राय ने कहा कि 10 साल पहले अलीगढ़ में ताला उद्योग को आगे बढ़ाने का वादा करके आए मोदी जी आज इस सवाल पर भी खामोश हैं कि क्यों सरकार की गलत नीतियों की ओर ध्यान न देने के कारण इस पारंपरिक उद्योग पर बंदी का खतरा मंडरा रहा है। प्रधानमंत्री के भाषणों का गिरता स्तर और अमर्यादित भाषा उनकी हताशा का बयान कर रही है। श्री राय ने कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी इनके पास कोई काम नहीं है जिसे यह मंच से जनता को बता सके। जनता ने इस बार मन बना लिया है कि अब इस जन विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES