Breaking News

कुकरैल नदी के तट पर होगा रिवर फ्रंट का विकास – आशुतोष टंडन

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने आज राजधानी लखनऊ स्थित, हर्बल पार्क, कुकरैल नदी, सीतापुर रिंग रोड पर कुकरैल रिवर रिवाइवल एण्ड वाटर फ्रन्ट डेवलेपमेन्ट परियोजना फेज-1 (लागत-67.65 करोड़ रूपये) एवं 15वें वित्त आयोग से डिसिल्टिंग कार्य (लागत-06 करोड़ रूपये) सहित 16 सड़कों एवं 09 नलकूपों की परियोजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री टंडन ने कहा कि यह उनके लिए सुखद एवं सन्तोष का दिन है जब कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने का उनके वर्षों का सपना मूर्तरूप लेने जा रहा है। यह नदी उपेक्षा एवं मानवीय भूलों के कारण एक नाले के रूप में परिवर्तित हो गयी है, जिसके लिए हम सभी दोषी हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ नगर के क्षेत्र से कुकरैल नदी में 17 बड़े तथा 34 छोटे कुल 51 नाले गिरते हैं। यह जल भरवारा स्थित 345 एमएलडी क्षमता के एसटीपी पर शोधन के उपरांत पुनः गोमती नदी में प्रवाहित किया जाएगा। रही शारदा कैनाल के पानी को प्रवाहित कर कुकरैल नदी को स्वच्छ रखा जाएगा।
इस महत्वपूर्ण येाजना के द्वितीय चरण में कुकरैल नदी के दोनों तरफ रिवर फ्रंट विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जायेगे। यह परियोजना न सिर्फ कुकरैल नदी को एक नया स्वरूप प्रदान करेगी अपितु यह परियोजना गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कार्य है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक जल निगम अनिल कुमार तृतीय, आयुक्त लखनऊ मण्डल रंजन कुमार, विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, स्थानीय महानगर वार्ड के सभासद हरिश्चंद्र लोधी, शरद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आशा एवं आशा संगिनियों ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सम्मानजनक वेतन आदि की मांग रखी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। आल आशा एवं आशा कार्यकर्ती सेवा समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES