Breaking News

बरेली व महाराजगंज के चालू कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त – केशव मौर्या

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 नवंबर। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में शहरों के बाईपास/रिंग रोड/फ्लाईओवर निर्माण योजनान्तर्गत स्वीकृत जनपद बरेली व महाराजगंज के 02 चालू कार्यों हेतु रू0 15 करोड़ 84 लाख 26 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन 02 चालू कार्यों में जनपद बरेली में बरेली शाहजहांपुर मार्ग पर सेटेलाईट बस स्टैण्ड के पास स्थित चौराहे पर उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य तथा जनपद महाराजगंज में महराजगंज बाईपास का निर्माण कार्य (अ0जि0मा0) के कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप एवं वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों तथा बजट मैनूअल और वित्तीय हस्तपुस्तिका के नियमों/स्थाई आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये व्यय की जायेगी।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

Check Also

डॉ0 लोहिया जयंती पर अखिलेश यादव ने सरकार के साथ भाजपा नेताओं को घेरा

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। भाजपा सरकार और अधिकारी मिलकर जनता को लूट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A