वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज। शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले चल रहे हैं फैशन प्रीमीयर लीग का दूसरा ऑडिशन प्रयागराज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसे प्रयागराज की डी स्क्वायर टीम ने मैनेज किया था। फोटोग्राफी का जिम्मा लिमिटलेस प्रोडक्शन हाउस के पास था।
शिवा प्रोडक्शन के डायरेक्टर विक्रांत सेठ ने बताया कि हमने इस फैशन प्रीमियर लीग के द्वारा विभिन्न शहरों की कई छिपी हुई प्रतिभाओं को स्टेज पर लाने का मौका दिया है। इस फैशन शो का पहला आडिशन बनारस में हुआ था और यह दूसरा ऑडिशन प्रयागराज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
जल्द ही इसका अगला ऑडिशन 30 अक्टूबर को कानपुर और 31 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाला है। इस ऑडिशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
विक्रांत ने आगे कहा कि जिन प्रतिभागियों को इस ऑडिशन शो में भाग लेना है वह मुझसे 9082120537, 7400218892 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और जिन व्यापारियों को अपना बिजनेस प्रमोट करना है वह भी इस ऑडिशन के जरिए इसका लाभ ले सकते हैं।
