वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर विश्वास नगर सकलापुरी रोड के पास से पुरस्कार घोषित अभियुक्त इरशाद उर्फ लड्डू, एवं अंकुर उर्फ पंकज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही से लूट के सोने के आभूषण, 12 हजार 300 रूपये नगद, चोरी की 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त इरशाद उर्फ लड्डू के विरूद्ध जनपद सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर व उत्तराखण्ड प्रान्त के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, गुण्डा एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 22 अभियोग एवं अभियुक्त अंकुर उर्फ पंकज के विरूद्ध जनपद बागपत, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, आम्र्स एक्ट आदि के 06 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ लड्डू थाना मण्डी पर पंजीकृत अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना मण्डी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1-इरशाद उर्फ लड्डू निवासी किदवई नगर थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर।
2-अंकुर उर्फ पंकज निवासी बासौली उर्फ नसौली थाना रमाला जनपद बागपत।
