Breaking News

KGMU में वल्र्ड ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ विभिन्न आयोजन से जागरूकता

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। IMA MSN KGMU टीम ने एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पैनल डिस्कशन (22/10/2024 को) और नुक्कड़ नाटक (23/10/2024 को) का आयोजन किया गया। जिसमें सर्जरी विभाग और एंडोक्राइन सर्जरी विभाग का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन IMA MSN के कार्यकारी सदस्यगण आर्यांश खजूरिया, दीपांशी चैधरी, ताहसीनाह हाश्मी द्वारा किया गया।
   पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्रत्येक टीम में 2 लोग शामिल थे। पैनल डिस्कशन में ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम कारक, लक्षण, शुरुआती पहचान, स्वयं परीक्षण, विभिन्न निदान विधियाँ, सर्जिकल और रेडियोथेरेप्यूटिक प्रबंधन पर जानकारीपूर्ण विचार साझा किए गए। चर्चा में ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े सामाजिक कलंक और आम जनता में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता द्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी शामिल किया गया।
    पैनल में सम्मिलित डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव मैम, प्रोफेसर, रेडियोथेरेपी विभाग, डॉ. पूजा रामाकांत मैम, प्रोफेसर, एंडोक्राइन सर्जरी विभाग, डॉ. गितिका नंदा मैम, प्रोफेसर, सर्जरी विभाग, डॉ. कुशाग्र गौरव भटनागर सर, एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी विभाग प्रोफेसर थे। कार्यक्रम में डॉ. जीलेदार रावत, प्रोफेसर और प्रमुख, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग एवं संरक्षक IMA MSN KGMU पूर्व उपाध्यक्ष IMA MSN उत्तर प्रदेश रहे।
MBBSऔर BDS 2023 बैच के 9 छात्रों ने 23/10/2024 को शताब्दी फेज 2 के ग्राउंड फ्लोर पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में भाग लिया।

Check Also

जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यमी मित्रों को दिया प्रशिक्षण 

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा  लखनऊ। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में संचालित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES