वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। अपर जिलाधिकारी लखनऊ अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को मिथाइल अल्कोहल एवं नारकोटिक्स दवाओं के रोकथाम विषय पर कलेक्ट्रेट सभागार लखनऊ में मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में मिथाइल अल्कोहल के आपूर्ति, परिवहन एवं उपयोग में सावधानी बरतनें तथा मानव उपभोग में इसका किसी भी दशा में उपयोग रोकने हेतु मिथाइल अल्कोहल के उपयोगकर्ता इकाईयो को कड़े निर्देश दिए गए, साथ ही साथ संबंधित विभाग को इस पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
अमित कुमार ने कहा कि इसी क्रम में नारकोटिक्स पदार्थों एवं दवाओं के बिक्री, परिवहन एवं दुरुपयोग को रोकने हेतु संबंधित विभागों को प्रवर्तन कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों में इस हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, आबकारी निरीक्षकगण, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, जीएसटी विभाग, कृषि विभाग, ए एन टी टफ, एन सी बी, औषधि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …