वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को प्रभारी एंटीरोमियो टीम जनपद प्रतापगढ़ द्वारा चलाये गए मिशन शक्ति अभियान में एंटीरोमियो स्क्वाड द्वारा ब्रह्मी बालिका इंटर कॉलेज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ की 280 छात्राओं से महिलाओ के सुरक्षा संबंधी बात की गई व छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दीं और मनचले तत्वों से सावधान रहने को चेतावनी दी गई।
बालिकाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108,साइबर हेल्प लाइन 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर एंटीरोमियो टीम या उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, छात्राओं के लिए जारी किए गए नंबरों पर कॉल करने को प्रेरित किया गया। स्क्वाड ने छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाया। प्रभारी एंटीरोमियो टीम जनपद प्रतापगढ़।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …