Breaking News

जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के सीज खातों को खुलवाने हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अधिकारियों से मिला

– विभाग ने डिप्टी कमिश्नर कर वसूली पंकज कुमार का 7235002249 हाट्सएप नंबर जारी किया।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। बिना नोटिस या बिना किसी सूचना के सीधे बैंक खातों को सीज किए जाने के प्रकरण में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मीराबाई मार्ग स्थित राज्य कर कार्यालय में अपर आयुक्त ग्रेड -1 जोन- प्रथम कैलाश नारायण एवं अपर आयुक्त ग्रेड -1 जोन द्वितीय राजेश पांडे से कई पीड़ित व्यापारियों के साथ मिलकर बैठक की और अपनी मांगे रखी।
      प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बिना किसी पूर्व सूचना अथवा नोटिस के एक मुश्त सैकड़ो व्यापारियों के बैंक खातों को सीज किए जाने पर आपत्ति जताते हुए नियम विरुद्ध तरीके से सीज किए गए व्यापारियों के बैंक खातों को खुलवाने की मांग की उन्होंने कहा इससे व्यापारियों की सारी आर्थिक गतिविधि बंद हो जाती है तथा खाता सीज हो जाने से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है तथा उसकी सामाजिक छवि भी खराब होती है तथा सिविल स्कोर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। जीएसटी के अधिकारियों से नियम विरुद्ध तरीके से व्यापारियों के सीज किए गए बैंक खातों को खुलवाने की मांग की
अपर आयुक्त ग्रेड -1 कैलाश नारायण एवं राजेश पांडे ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए नियम विरुद्ध तरीके से सीज किए गए खातों को खोलने की सहमति देते हुए डिप्टी कमिश्नर कर वसूली पंकज कुमार को इस हेतु नामित करते हुए उनका व्हाट्सएप नंबर 72350 02249 व्यापारियों को दिया अधिकारियों ने कहा यदि किसी व्यापारी का नियम विरुद्ध तरीके से बकाया ना होने पर भी खाता सीज हो गया है तो इस नंबर पर अपनी संपूर्ण डिटेल भेजें उनके बैंक खाता शीघ्र अति शीघ्र अवमुक्त कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने व्यापारियों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ ना होने देने का आश्वासन दिया तथा प्रतिनिधिमंडल में साथ गए भुक्त भोगी व्यापारियों का खाता खुलवाने के तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए।
      प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रवेश जैन, श्याम सुंदर अग्रवाल, मोहम्मद आदिल ,अजय प्रताप सिंह, संजय अग्रवाल सहित सीज बैंक खातों के कई भुक्त भोगी व्यापारी शामिल थे।

Check Also

हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES