Breaking News

पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक सोच के साथ अमल होना चाहिए, मुकदमे लिखा जाना बंद हों: आलोक त्रिपाठी

– वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी के सम्मान का सिलसिला जारी
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष पद पर दूसरी बार शानदार जीत हासिल करने वाले लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी के सम्मान का सिलसिला लगातार जारी है। मोहनलालगंज के पत्रकारों एवं वकीलों व समाजसेवियों द्वारा आलोक कुमार त्रिपाठी एवं L.J.A. के महामंत्री विजय आनंद वर्मा को सम्मानित किए जाने के बाद षनिवार मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं मोहनलालगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय सत्यम् ने अपने कार्यालय पर शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर पत्रकारगण आशीष द्विवेदी, अवनीश पांडेय, पत्रकार रोहित दीक्षित, मनोज यादव, रविन्द्र तिवारी, अनुराग तिवारी, निहाल अहमद एवं समाजसेवी दीपू सिंह व अंकित आदि उपस्थित थे।
आलोक त्रिपाठी ने कहा कि ये उनका नहीं सभी पत्रकार साथियों का सम्मान है। वर्तमान समय में पत्रकारिता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है। इस दौर में पत्रकारिता करना आसान नहीं बल्कि जोखिम भरा काम है। आए दिन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं, जो कहीं से भी पत्रकारिता के लिए ठीक नहीं है। सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए और पत्रकार द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक सोच दिखाते हुए उस पर अमल करना चाहिए न कि पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देना चाहिए। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने चेयरमैन प्रतिनिधि से मोहनलालगंज में पत्रकारों के बैठने के लिए एक कक्ष की व्यवस्था करने, खबरें प्रेषित करने के लिए कम्प्यूटर, पीने के पानी आदि की व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया।

Check Also

Ex. MLC दीपक सिंह ने अनाथ बच्चों को खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं का वितरण किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ) द्वारा नवरात्रि के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES