वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
नई दिल्ली। कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद दिल्ली दौरे पर रहे, जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने व उनको दूसरी बार गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री बनने की बधाई व सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
श्री निषाद ने बताया कि गृहमंत्री से उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संबंध में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि मछुआ एससी आरक्षण के मुद्दे को पुनः गृहमंत्री के समक्ष रखा। श्री निषाद ने बताया कि गृहमंत्री ने आरक्षण के मुद्दे को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा हुई है, इस दौरान संत कबीरनगर से पूर्व सांसद ई० प्रवीण निषाद भी मौजूद रहे।
Check Also
लोक सभा अध्यक्ष ने दशहरा की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दशहरा …