– 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
– 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’
– 31 लाख लोगों के नाम हटे और 57 लाख लोगों के नाम जोड़े गए
वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्ण भव्यता और हर्षोल्लास के साथ ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगामी होने वाले चुनावों में जनता की प्रतिभागिता एवं सहभागिता के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान करना हम सबका कर्तव्य है, जिससे कि प्रदेश का मतदान प्रतिशत इस बार अवश्य बढ़े। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस डेमोक्रेसी का सबसे बड़ा त्योहार होता है, पहले मतदाताओं में वोटिंग को लेकर बड़ा उत्साह होता था, बैलगाड़ियों में बैठकर गीत गाते हुए लोग मतदान करने जाते थे। कहा कि विकसित देशों में भी स्वतंत्रता के समय सभी को वोटिंग का अधिकार नहीं मिला, काफी संघर्ष के बाद ही, सभी को वहां पर वोटिंग का अधिकार मिला, लेकिन हमारे देश में गणतंत्र बनने के समय से ही सभी को मतदान का अधिकार बिना संघर्ष के मिल गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि ने इससे पहले कार्यक्रम में ट्राई कलर गुब्बारे छोड़कर व जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही निर्वाचन बढ़ते कदम थीम पर लगी भव्य प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन एवं अवलोकन किया। उन्होंने वर्ष-2024 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस थीम पर बनी अदभुत सैण्ड आर्ट का भी अवलोकन किया और इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का उन्होंने निरीक्षण किया तथा श्लोगन बोर्ड में मुख्य सचिव व जिलाधिकारी सूर्य प्रकाश गंगवार ने ‘अपना वोट जरूर डालिए’ लिखकर आह्वान किया। मुख्य सचिव ने परिसर में मयूर नृत्य, कठपुतली नृत्य, राई नृत्य व बमरसिया का प्रदर्शन कर रही टीम का उत्साहवर्द्धन किया तथा बम रसिया टीम ने मुख्य अतिथि को साफा पगड़ी पहनाया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा 10 युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड प्रदान किए तथा 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 06 विशिष्ट मतदाताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव व कुमार विनीत, स्टेट आइकॉन ऐथेलेटिक्स सुधा सिंह व थर्ड जेण्डर स्टेट आइकॉन अनुष्का चैबे सहित बकव अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, एसडीएम सदर, एसीएम प्रथम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …