Breaking News

अध्यक्ष सी.एल. दीक्षित, आर.एन. तिवारी बने महामंत्री

– विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उ०प्र० का चुनाव सम्पन्न

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ। आज मंगलवार को विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उ०प्र० का 44वाँ वार्षिक महाधिवेशन मुन्नू लाल धर्मशाला चौक, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश से आये संगठन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे। जो मुख्यतः है पावर कारपोरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए, बिजली चोरी रोकने पर प्रभावी कदम उठाये जाए, विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई एवं समय से रीडिंग कराकर सही बिल दिये जाए। मार्च 2023 में हुई सांकेतिक हड़ताल अवधि का वेतन देते हुए सभी उत्पीड़नात्मक कार्यवाहिया वापस ली जाए, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 6600/- ग्रेड पे वेतनमान दिया जाए, सभी कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाए, पावर कारपोरेशन सहित सभी निगमों में रिक्त पद एवं अन्य सभी वर्गों के कर्मचारियों की भर्ती की जाए, बिजली कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं में कटौती न की जाए, बिजली की सुविधा बहाल रखी जाए, पावर कारपोरेशन का निजीकरण न किया जाए, संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी कर उनको सेवा मे लिया जाए, सेस कर्मियों की सभी समस्याओं को समाप्त कर पेंशन दी जाए, पेंशनो की सभी सुविधायें समय से दी जाए।
सम्मेलन में चुने गये पदाधिकारियों में मुख्य संरक्षक प्रभू नारायण पाण्डेय (प्रेमी जी), पी०एन० मिश्रा, अध्यक्ष पद पर छोटे लाल दीक्षित, महामंत्री पद पर आर0एन0 तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष सैय्यद हैदर रज़ा, उपमहामंत्री सरजू प्रसाद त्रिवेदी, उपाध्यक्ष आलोक कपूर, मंत्री कमल कान्त बाजपेई हित कुल 25 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ । कार्यकारिणी ने फिर पदाधिकारियों का चुनाव किया ।

Check Also

डीजीपी ने A Collection of Standerd Operating Procedures for Crime scene Investigation बुकलेट का किया विमोचन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। UP DGP प्रशान्त कुमार ने बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES