लखनऊ। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से साइबर अपराधियो के द्वारा ठगे गये 99000/- हजार रुपये को शिकायतकर्ता के खाते में पुनः वापस कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद साहू के अनुसार साक्षी सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि उनको एक अज्ञात के द्वारा फोन काल आया और अपने आप को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताते हुये कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर कुल 99000/- रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी। शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र को पंजीकृत कर मु0 आ0 सन्तोष कुमार के द्वारा प्रार्थनापत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक / कम्पनियो से सम्पर्क कर संदिग्ध खातो को फ्रीज करा कर निकाली गयी धनराशि 99000/- रुपये को शिकायतकर्ता सुश्री साक्षी सक्सेना के खाते में पुनः वापस कराया गया है। शिकायतकर्ता उक्त निकाली गयी धनराशि को पुनः अपने खाते प्राप्त कर साइबर सेल की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी अज्ञात काल को बिना वैरिफाई किये काल पर अपने पर्सनल डिटेल शेयर न करे तथा किसी लिंक पर क्लिक न करे और ना ही किसी अज्ञात एप को डाउनलोड करे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …