वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 21 अक्टूबर। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. स्टेशन पर रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल की नई बेंच की स्थापना का निर्णय लिया गया है एवं इस दिशा में कार्य प्रगति पर है। इस नव निर्मित रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल बेंच के निर्माणाधीन भवन के कार्य सहित स्टेशन पर अन्य विकास कार्यों तथा परियोजनाओं का जायजा लेने के लिए दिनांक 21 अक्टूबर 23 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार जैन का वाराणसी जं. स्टेशन पर आगमन हुआ। इस निरीक्षण के तहत उन्होंने रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल बेंच के निर्माणाधीन भवन पर पहुंचकर इसके निर्माण कार्य का गहनता से निरीक्षण किया एवं इस संबंध में संबंधितों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्रीमती रेखा शर्मा पी.ओ., रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल लखनऊ जगतोष शुक्ला, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन अजीत सिन्हा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) संदीप श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक, वाराणसी जं. गौरव दीक्षित सहित अनेक अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …