Breaking News

प्रमोद तिवारी ने संजय गांॅधी अस्पताल पुन चलाने की मांग की

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 03 अक्टूबर। प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनपद अमेठी के मुंषीगंज में स्थित संजय गांॅधी अस्पताल, अमेठी को जनहित में अविलम्ब चालू करने का अनुरोध किया है ।
श्री तिवारी ने अवगत कराते हुये कहा है कि ‘‘गांॅधी परिवार’’ एवं जन प्रतिनिधियों ने अपने निजी संसाधनों से संजय गांॅधी अस्पताल की स्थापना चार दषक पहले की थी, जिसका षिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीया श्रीमती इन्दिरा गांॅधी ने दिनांक- 01 सितम्बर, 1982 को किया था। जनपद अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर एवं रायबरेली सहित पूर्वान्चल के तमाम जनपदों में ख्याति प्राप्त यह चिकित्सा संस्थान अपना विषेष महत्व रखता है, जहांॅ पर कई सौ लोगों का प्रतिदिन उपचार किया जाता है । उन्नतिषील एवं आधुनिक उपकरणों द्वारा अनुभवी एवं कुषल चिकित्सकों की निगरानी में जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है ।
श्री तिवारी ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया है जनहित को ध्यान में रखते हुये संजय गांॅधी अस्पताल मुंषीगंज अमेठी को अतिषीघ्र चालू किया जाय, अमेठी, प्रतापगढ़, रायबरेली सुलतानपुर सहित अन्य जनपदों की गरीब एवं सामान्य जनता को इसकी सजा न दी जाय ।

Check Also

बसपा के कई बड़े जमींनी नेता अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A