वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अनुराग वर्मा
लखनऊ 10 सितंबर। TSI राहुल वर्मा को राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के महासचिव स्वर्णकार अजय कुमार वर्मा एवं आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने युवा व्यापारी नेता प्रदीप यादव के कार्यालय पर TSI राहुल वर्मा को उनकी ईमानदारी और ड्यूटी के प्रति कर्मठता के लिए शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं उनकी भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बताते चलें कि विगत 9 सितंबर को हर्ष कुमार बंसल अपने किसी कार्य से प्रातः 11:00 बजे मुंशी पुलिया चौराहे पर गए थे, जहां पर उनका पर्स गिर गया था, पर्स में जरूरी कागजात एवं 3300/= रुपए थे, काफी ढूंढने के बाद भी उनका पर्स नहीं मिला, और वह मायूस होकर अपने घर चले गए। शाम 5:00 बजे TSI राहुल वर्मा द्वारा उनको मोबाइल के माध्यम से पर्स मिलने की सूचना दी गई एवं उनका पर्स एवं उसमें रखे 3300/= उनको दे दिए गए।
Check Also
ऑल इण्डिया टैलेन्ट सर्च परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रा अव्वल, आई.आई.टी. कानपुर द्वारा सम्मानित
वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की …