वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 अगस्त। मत्स्य मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद द्वारा मत्स्य विभाग की संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा मत्स्य निदेशालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष से की गयी। समीक्षा बैठक में एन0एस0 रहमानी संयुक्त निदेशक, पुनीत कुमार उप निदेशक, श्रीमती अंजना वर्मा उप निदेशक, डा0 हरेन्द्र प्रसाद उप निदेशक, एजाज अहमद नकवी C.M.D. उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत समीक्षा बैठक में प्रदेश के समस्त जनपदीय एवं मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत S.N.A. खाते में अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय अविलम्ब सुनिश्चित किया जाए एवं जो चयनित लाभार्थी परियोजना का कार्य नहीं करा रहे है। उन्हें D.L.C. के माध्यम से तत्काल बैक आउट कराते हुए अन्य लाभार्थियों से नियमानुसार कार्य कराया जाय। योजनान्तर्गत कम व्यय करने वाले जनपद कौशाम्बी, वाराणसी, बागपत, रामपुर, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, मथुरा, औरैया, महोबा देवरिया, महराजगंज, अयोध्या, अमेठी के अधिकारियों को तत्काल परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए शत प्रतिशत व्यय किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …