– पेड़ पृथ्वी का आभूषण है वृक्षों की जब हम रक्षा करेंगे तभी हमारा जीवन अच्छा बनेगा: सुबोध जी महाराज
वेग वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 अगस्त। विगत 8 दिनों से हो रहें संगीतमय भागवत कथा और भजन संध्या का आज भण्डारा यानि भगवान प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ।
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ इंद्रानगर के एच ए एल के दत्त भवन में 27 जुलाई से संगीतमय भागवत कथा और भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। कथावाचक आचार्य सुबोध जी महाराज ने कहा कि राष्ट्र कल्याण के लिए समय समय पर भागवत कथा जैसे आयोजन होने चाहिए। और स्वस्थ निरोगी जीवन के लिए पर्यावरण सुरक्षित रखना होगा इसके लिए आवश्यक है पेड़ों का रोपण एवं उनकी होने वाली कटाई को रोकना होगा एवं जन जागरण कर लोगों को पेड़ लगाने एवं बचाने के लिए प्रेरित करना होगा
भागवत कथा आयोजक महाकालेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा और भजन संध्या में भक्तों ने भागवत कथा का भरपुर रस्वादन लिया, जिसके चलते आसपास का वातावरण भी धार्मिक हो चला था । समिति आयोजक श्रीमती पुष्पा और आनंद किशोर गुप्ता, दीप चंद्र गुप्ता, रंजीत उपाध्याय, राहुल गुप्ता, राजन गुप्ता, आनंद किशोर गुप्ता, विकास कुमार शुक्ला, संजय अग्रहरि का विशेष योगदान रहा।