वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 दिसंबर। करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच, गोमती नगर, लखनऊ के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ। आयोजन में लंदन के संतोष तिवारी व उनकी पत्नी श्रीमती किरण तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कवयित्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती आर्यावर्ती सरोज “आर्या” द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के महामंत्री डॉ दिनेश चंद अवस्थी, मुख्य अतिथि ओज कवि हरि प्रकाश हरि व डाॅ श्रीमती अर्चना प्रकाश, विशिष्ट अतिथि लखीमपुर के वरिष्ठ अवधी कवि मनोज अवस्थी शुकदेव व हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी रहे। आमंत्रित कवियत्री डॉ सुरभि सिंह रहीं। गोष्ठी का शुभारम्भ माँ शारदा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन व संचालक अल्का अस्थाना ‘अमृतमयी ‘ की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ । कार्यक्रम में सम्मिलित कवयित्री सीमा मधुरिमा, सुरभि सिंह, डाॅ अर्चना प्रकाश, कवयित्री व सामजिक कार्यकर्ता पूजा खत्री व बाॅलीवुड से जुड़े तेज खत्री फैशन डिजाइनर, कवि विशाल मिश्रा, हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी, हरि प्रकाश हरि, मनोज अवस्थी शुकदेव, अल्का अस्थाना ‘माँ अमृतमयी’ सहित संयोजिका आर्यावर्ती सरोज आर्या एवं डाॅ दिनेश चंद अवस्थी ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ कर काव्य संध्या को खुशनुमा बना डाला। सभी ने चुटीली, देशभक्ति एवं ऋंगार रस में सराबोर कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी और कार्यक्रम को शिखर पर पहुँचा दिया ।
अंत में संयोजिका आर्यावर्ती सरोज आर्या ने अधिवक्ता ज्योत्सना तिवारी सहित सभी आमंत्रित साहित्यकारों को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन की घोषणा की ।
Check Also
क्या जागेगी सरकार मनोज भावुक के इस जनगीत से ?
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। पलायन का दर्द बयान करता मनोज भावुक …