Breaking News

एसटीएफः पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात इनामी तस्कर गिरफ्तार

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ ठाकुर सोनी/ मोहन वर्मा
महराजगंज 20 नवम्बर। आज दिनॉंकः 20-11-2021 को वर्ष-2013 से फरार चल रहे व 50,000/-रूपये का इनामी अपराधी सुमेर चन्द्र लोध पुत्र दरबारी लोध, नि0 ग्राम मेडरहवा, थाना मधुबनिया, रूपनदेही (नेपाल) को डा0 राकेश कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक घनश्याम यादव आदि ने जनपद महराजगंज के बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी –
1. 350 रूपये भारतीय मुद्रा।
2. 120 रूपये नेपाली मुद्रा।
ज्ञात हो कि अभियुक्त सुमेर चन्द्र लोध पुत्र दरवारी लोध नि0 ग्राम मेडरहवा, थाना मधुबनिया, रूपनदेही (नेपाल) जो कि मु0अ0सं0 1301/2011 धारा 08/12 एनडीपीएस एक्ट थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज से नामजद अभियुक्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान वर्ष-2013 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली महराजगंज, जनपद-महराजगंज में मु0अ0सं0 1624/2013 धारा 223, 224 भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियुक्त के लगातार फरार चलने के कारण अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु रू0 50,000/-(पचास हजार रूपये) रूपये पुरस्कार घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वर्ष-2013 में एक झोले में कापियों के बीच में 5 किग्रा चरस लेकर बोगड़ी नेपाल के रास्त उत्तर प्रदेश आया था जहॉ पर चेकिंग के दौरान नौतनवा थाना अन्तर्गत एसएसबी द्वारा पकड़ लिया गया था। जिस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 1301/2011 धारा 08/12 एनडीपीएस एक्ट थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज में पंजीकृत हुआ था और यह जेल चला गया था। 28 माह से अधिक समय तक जेल में रहते हो गया तो यह फरार होने की योजना बनाई तथा मा0 न्यायालय में पेशी के दौरान योजनाबद्ध तरीके से पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय परिसर की बाउड्री वाल को फादकर फरार हो गया। फरारी के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं नेपाल में घूम-घूमकर मजदूरी का कार्य कर रहा था तथा बीच बीच में नेपाल राष्ट्र से अवैध मादक पदार्थ लाकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में सप्लाई करता था तथा नेपाल में भी नशीले पदार्थो के कारोबार में संलिप्त था, जिसके बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का ज्ञात अपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 1301/2011 08/12 एनडीपीएस एक्ट नौतनवा महराजगंज
2 1624/2013 223, 224 भादवि कोतवाली महराजगंज
3 181/2016 174ए भादवि कोतवाली महराजगंज
गिरफ्तार अभियुक्त सुमेर चन्द्र लोध के विरूद्ध थाना-कोतवाली महराजगंज, जनपद- महराजगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1624/2013 धारा 223, 224 भादवि में दाखिल किया गया है, अग्रिम विविध कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने घायल को अस्पताल पहुंचाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES