Breaking News

शीघ्र ही थानों में पड़े लावारिस वाहन नीलाम होंगे – एसीएस अवनीश अवस्थी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के थानो को साफ सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से थानों में पड़े लावारिस वाहनों की शीघ्र नीलामी की जायेगी। इसी के साथ ही पुलिस विभाग में निष्प्रयोज्य घोषित हो चुके वाहनो की भी शीघ्र नीलामी होगी ताकि उनके स्थान पर पुलिस विभाग को नये वाहन प्राप्त हो सके।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में इस सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपरोक्त कार्यो को शीघ्र एवं समयबद्ध रूप से निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
शासन द्वारा पुलिस विभाग के वाहनों के वर्तमान मे प्रचलित नीलामी की व्यवस्था को समाप्त कर वर्तमान नीलामी की व्यवस्था के स्थान पर परिवहन विभाग की भांति एम0एस0टी0सी0 से किये गये अनुबन्ध के आधार पर नीलामी (ई-आक्शन) कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उल्लेखनीय है एम0एस0टी0सी0 द्वारा भारत सरकार के अधीन सुरक्षा बलों, सीआरपीएफ/बीएसएफ/एसएसबी, चेन्नई पुलिस, दिल्ली पुलिस एवं महाराष्ट्र पुलिस के वाहनों व अन्य वस्तुओं की नीलामी की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी उल्लेखनीय है एम0एस0टी0सी0 द्वारा नीलामी की प्रक्रिया आनलाइन की जाती है जिसमें लगभग 70 हजार खरीददार रजिस्टर्ड है, जिससे सुलभता से वाहन नीलाम हो जाते है। इस व्यवस्था से रजिस्टर्ड खरीददार/ठेकेदार स्वयं वाहनों का स्थलीय निरीक्षण कर वाहन क्रय करने का निर्णय लेते है जिससे स्थानीय खरीददार भी वाहनों को खरीदने हेतु प्रोत्साहित होते है।
बैठक में सचिव, गृह तरूण गाबा, विशेष सचिव, गृह आर0पी0सिंह, पुलिस अधीक्षक, लाजिस्टिक के अलावा एम0एस0टी0सी0 के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Check Also

परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES