वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। विभूति खंड, लखनऊ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए वीभत्स दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन, घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने और अपने कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अधिवक्ताओं के खिलाफ लिखाई गई फर्जी एफ आई आर निरस्त किए जाने की मांग के समर्थन में श्रम कानून सलाहकार एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया।
अविनाश पाण्डेय, मंत्री, हिन्द मजदूर सभा, ने बताया कि श्रम कानून सलाहकार एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रम भवन 23 ए पी सेन रोड लखनऊ में सभी श्रम सलाहकार, श्रमिक और नियोजक प्रतिनिधियों ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहकर श्रम कार्यालय/ न्यायाधिकरण के समक्ष मध्याह्न 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्षनकारियों ने सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दंडित किया जाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनकर लागू किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष तारीख हुसैन और हिन्द मजदूर सभा के प्रांतीय मंत्री एडवोकेट अविनाश पाण्डेय रहे।
